दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

श्री आशुतोष महाराज जी के असीम कृपा से कोविड-19  की इन विषम परिस्थितियों के बीच सकारात्मक ऊर्जा से सबको पोषित करने हेतु दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘संभवामि युगे-युगे’ विषय पर आधारित एक विशेष सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम ऑनलाइन का आयोजन किया जा रहा है|

कार्यक्रमश्री कृष्ण जन्माष्टमी

दिनांक– 29 व 30 अगस्त 2021

स्थान– डी.जे.जे.एस यूट्यूब चैनल पर वेबकास्ट

(https://www.youtube.com/djjsworld)

समय-

भाग 1- 29 अगस्त – सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक व रात्रि 9 बजे से 10:30 बजे तक

भाग 2- 30 अगस्त – सुबह 10 बजे से दीपहर 12 बजे तक

पूरा कार्यक्रम- 30 अगस्त- रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक

 

यह महोत्सव अपने आप में विशेष है क्योंकि यह केवल श्री कृष्णा लीलाओं की झांकियों व भजन संकीर्तन तक सीमित नहीं होगा अपितु इसमें रोमांचकारी नृत्य-नाटिकाओं व ज्ञानवर्धक आध्यात्मिक प्रवचनों का अनूठा समावेश है| भगवान की लीलाओं में निहित शाश्वत ज्ञान की आज के सन्दर्भ में उपयोगिता से अवगत कराया जाएगा|

 

आशा करते हैं आप अपने समाचारपत्र में इसे प्रकाशित कर जन-जन तक यह संदेश पहुंचाएंगे|

Translate »